Saturday 28 June 2014

आओ गुण गाये महाकाल की

llतू ही तो है जग का दाता
तू ही तो है जग का विधाता ll

llतेरे ही तो है महिमा अकरम पार
और तूने ही तो है सम्हाला ll

llइस जग को ए मेरे विधाता
llबोलो जय महाकाल ll


ll  तेरी ही तो है महिमा सlरे संसार मै
और तूने ही तो है बिगड़ी बनाई अपने भकतो की 
ll जैजै महाकाल ll

ll तू ही तो है वो दाता जिसका है रूप बलबान ll
तू ही तो है वो दाता जिसका है रूप बलबान

ll और जिस जिस ने की है पूजा तेरी वो है धनमान ll
और जिस जिस ने की है पूजा तेरी वो है धनमान


ll क्योकि उनकी जुवा पर है तेरा नाम ll
क्योकि उनकी जुवा पर है तेरा नाम

ll इस लिए दुखो मै लेते है तेरा नाम ll
इस लिए दुखो मै लेते है तेरा नाम 

ll अनेक है तेरे रूप ए महाकाल ll
अनेक है तेरे रूप ए महाकाल 

ll जब आये कोई विपत्ति तेरे भकतो पर ll
जब आये कोई विपत्ति तेरे भकतो पर 

ll कर तांडव तू दुस्टो का संगहार  ll
कर तांडव तू दुस्टो का संगहार 

ll और बनी रहे तेरी कृपा ll
और बनी रहे तेरी कृपा 


ll और भकतो का बेड़ा पार ll
जय महाकाल ll
 ll आपका छोटा भक्त चन्दन झा  ll

No comments:

Post a Comment